हाथ-पैर या कमर का दर्द हो, कमजोरी या खून की कमी हो, सब होंगे दूर, बस इसे खाना शुरू कर दो

आजकल बदलती लाइफस्टाइल और भोजन में पोषक तत्वों की कमी के चलते हमारे शरीर में कई तरह की परेशानियाँ बनी रहती हैं, जिनमे कमजोरी, खून की कमी, चक्कर आना, हाथ पैरों और कमर का दर्द आदि शामिल हैं, अब हर परेशानी के लिए अलग अलग तो दवा नही ली जा सकती है, इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाले हैं जो आपको इन समस्याओं से छुटकारा दिला देगी।

Third party image reference
हम जिस चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, उसका नाम है छुहारा, आप में से अधिकतर लोगों ने कभी न कभी छुहारा जरूर खाया होगा, स्वाद में मीठा और सेहत से भरपूर छुहारा आपका शरीर को एनर्जी से भरपूर रखता है, इसे खाने से जोड़ों का दर्द, गठिया, थकावट, कमजोरी, खून की कमी आदि समस्याएं दूर हो जाती हैं, और मोटापे से भी राहत मिलती है।

Third party image reference
छुहारे में कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, पोटेशियम और फाइबर पाया जाता है, इसलिए छुहारा खाने से आपके शरीर में चुस्ती फुर्ती बनी रहेगी, और हड्डियाँ मजबूत होंगी, लेकिन इसके लिए आपको छुहारे का सेवन सही तरीके से करना होगा, तो आज हम आपको छुहारे के सेवन का सही तरीका बताने जा रहे हैं, इसके लिए आप छुहारे का हलवा बनाकर सेवन करें।

Third party image reference
या अगर आपके पास हलवा बनाने का समय नही है तो किसी बर्तन में एक गिलास दूध ले लें, इसमें 2 से 3 कटे हुए छुहारे डालकर दूध को अच्छी तरह से तब तक पकने दें जब तक की दूध आधा गिलास न रह जाए, फिर इस दूध को उतार लें और गुनगुना रह जाने पर रात को सोने से पहले दूध को पी लें और छुहारे को चबा चबाकर खा लें, इससे आपको ऊपर लिखी गयी सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जायेगा।
हाथ-पैर या कमर का दर्द हो, कमजोरी या खून की कमी हो, सब होंगे दूर, बस इसे खाना शुरू कर दो हाथ-पैर या कमर का दर्द हो, कमजोरी या खून की कमी हो, सब होंगे दूर, बस इसे खाना शुरू कर दो Reviewed by Cricket Speed on November 23, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.