ईशांत या उमेश नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को चुना गया स्टार ऑफ द मैच, जानकर हैरान होंगे आप

भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पारी और 46 रन से मात दी है। इस मैच की दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 195 रन ही बना पाई।

Third party image reference
इस तरह भारत ने इस सीरीज पर 2-0 कब्ज़ा कर लिया।

Third party image reference
इस मैच के बाद विभिन्न खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए ख़िताब दिए गए।

मैन ऑफ़ द मैच


Third party image reference
ईशांत शर्मा को इस मैच के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट, और दूसरी पारी में 4 विकेट के साथ, मैच में कुल 9 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें 1 लाख का चेक प्रदान किया गया।

मैन ऑफ़ द सीरीज


Copyright Holder: Cricket 24
ये ख़िताब भी ईशांत शर्मा को दिया गया, और इस दौरान उन्होंने सीरीज के 2 मैचों में कुल 12 विकेट अपने नाम दर्ज किए थे। इस ख़िताब के रूप में ईशांत को 2.5 लाख रूपए की राशी दी गई। इस तरह उन्हें सीरीज से कुल 3.5 लाख की रकम प्रदान की गई।

स्टार ऑफ़ द मैच


Copyright Holder: Cricket 24
भारतीय कप्तान विराट कोहली को उनकी जबरदस्त शतकीय पारी के लिए स्टार ऑफ द मैच का ख़िताब मिला। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 136 रन बनाए थे।

कार्बन कमाल का मोमेंट प्लेयर


Copyright Holder: Cricket 24
ये ख़िताब रोहित शर्मा को दिया गया, जिन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी में एक बेहद शानदार कैच लिया था।

ड्रीम XI गेम चेंजर


Third party image reference
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव को ड्रीम XI गेम चेंजर प्लेयर के रूप में चुना गया। उन्होंने दूसरी पारी में कुल 5 विकेट लिए।
ईशांत या उमेश नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को चुना गया स्टार ऑफ द मैच, जानकर हैरान होंगे आप ईशांत या उमेश नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को चुना गया स्टार ऑफ द मैच, जानकर हैरान होंगे आप Reviewed by Cricket Speed on November 24, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.