हिंदी सिनेमा जगत में बहुत सारे ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के बदौलत सिने प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह बनाई। इनमें से कई सितारे भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन वह आज भी अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा है. आज इस लेख में हम आपको अभिनेता राजेश विवेक के बारे में बता रहे हैं. राजेश विवेक ने अपने लंबे अभिनय करियर के दौरान कई तरह के किरदार निभाए। खास बात यह है कि उनकी दमदार आवाज उनके प्रशंसकों को काफी पसंद थी.
Third party image reference
राजेश विवेक का जन्म 31 जनवरी, 1949 को हुआ था। राजेश विवेक ने सीरियल महाभारत में श्री वेदव्यास की भूमिका निभाई। इसके बाद राजेश विवेक को फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया।
Third party image reference
राजेश विवेक ने फिल्म वीराना में एक बूढ़े तांत्रिक की भूमिका निभाई थी. उन्होंने आमिर खान की फिल्म लगान में भी ज्योतिषी गुरन की भूमिका निभाई थी. राजेश विवेक ने हिंदी के अलावा कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया था.
Third party image reference
आपको यह जानकर बड़ा दुख होगा कि 16 जनवरी, 2016 को वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान ही उनके सीने में तेज दर्द उठा। बताया जाता है कि राजेश विवेक दर्द से तड़पते हुए नीचे गिर गए. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. जिस के कुछ समय बाद ही उनका निधन हो गया.