फेमस न्यूज एंकर रुबिका लियाकत ने मनाया रक्षाबंधन, भाई है इंडिया के मशहूर व्यक्ति

रुबिका के परिवार में उनके माता पिता के अलावा एक बहन अंजुम लियाकत है। इनकी शादी नावेद कुरैशी से साल 2012 में हुई, नावेद पेशे से पत्रकार हैं। रुबिका और नावेद के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है। रुबिका ने लगभग देश के सभी बड़े न्यूज चैनल्स के साथ काम किया है। 2007 में लाइव इंडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद ज़ी न्यूज़, न्यूज 24, आज तक में भी वो वरिष्ठ एंकर के रूप में कार्य करती रहीं।




Third party image reference


रुबिका मुस्लिम धर्म को मानती हैं लेकिन रिश्तों का कोई धर्म नहीं होता, वो तो प्यार से बनते है। रुबिका अपने मुंहबोले भाई के साथ हर साल राखी का त्योहार मनाती है। इस बार भी उन्होंने अपने भाई के हाथ पर राखी बांधी और उनके लंबे जीवन की कामना की।




Third party image reference


रुबिका ने बाकायदा अपने भाई को तिलक लगाया, नारियल से उनकी नजर उतारी फिर कलाई पर रखी बांधकर मुंह मीठा कराया। केसरिया रंग के कुर्ते में रुबिका बहुत प्यारी नजर आ रही हैं। इस बार रखी और इंडिपेंडेंस डे एक दिन पर मनाए गए, रुबिका ने इस बात का ध्यान रखते हुए तिरंगे के रंग की चूड़ियां पहनी हुई हैं।




Third party image reference


राखी बांधने के बाद इन्होंने सेल्फी भी खिंचवाई। रुबिका के भाई कोई और नहीं बल्कि आज तक चैनल के जाने माने पत्रकार निशांत चतुर्वेदी हैं। भाई बहन की ये जोड़ी जितनी खूबसूरत है उससे से भी ज्यादा प्यारी उनकी सोच है जिसमें जाति धर्म का कोई भेद भाव नहीं है।


फेमस न्यूज एंकर रुबिका लियाकत ने मनाया रक्षाबंधन, भाई है इंडिया के मशहूर व्यक्ति फेमस न्यूज एंकर रुबिका लियाकत ने मनाया रक्षाबंधन, भाई है इंडिया के मशहूर व्यक्ति

Reviewed by Cricket Speed on August 16, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.