सलमान की इस हीरोइन का फेफड़े की बीमारी की वजह से हुआ निधन,अंतिम संस्कार में पहुंचे यह लोग

पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कई लीजेंड कलाकारों को खोया है और इनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई थी । एक बार फिर से ऐसे ही खबर सामने आई है जिसके बाद पूरा बॉलीवुड सदमे में है । दरअसल बीते जमाने की मशहूर अदाकारा विद्या सिंहा का कल रक्षाबंधन को फेफड़े और हार्ट की समस्या की वजह से निधन हुआ । आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विद्या सिन्हा की आखिरी साल 2011 में आई फिल्म 'बॉडीगार्ड' थी इस फिल्म में सलमान खान करीना कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे । आपको बता दें कि इस फिल्म में विद्या सिन्हा ने एक कैमियो का रोल अदा किया था ।




Third party image reference


6 दिन से थी काफी बीमार


जानकारी के मुताबिक विद्या सिन्हा को फेफड़े और हृदय की बीमारी पिछले 6 दिन से काफी बढ़ चुकी थी और रविवार के दिन इन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । डॉक्टर्स के मुताबिक विद्या सिंहा को पिछले कुछ सालों में फेफड़े की समस्या हुई थी, लेकिन इस बात का पता विद्या को कुछ महीनों पहले ही चला था । इलाज कराने के बावजूद वह ठीक नहीं हो पाई और आज इस दुनिया को छोड़ कर चल बसी ।




Third party image reference


अंतिम संस्कार में पहुंचे कई सितारे


आपको बता दें कि कल 1 बजे निधन होने के बाद उनका अंतिम संस्कार हुआ जहां 'कुल्फी कुमार बाजे वाला' सीरियल की पूरी स्टार कास्ट के अलावा कई टेलीविजन सितारे नजर आए थे । सभी के चेहरे पर साफ मायूसी झलक रही थी और ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि बॉलीवुड नहीं एक सच्चा हीरा जो खो दिया है ।




Third party image reference


टीवी में भी कर चुकी है काम


आपको बता दें कि बीते जमाने के मशहूर एक्ट्रेस विद्या सिन्हा ने कई ऐसी फिल्में दी है जो लोग कभी नहीं भूलेंगे और जब इनको बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया तो वह टेलीविजन में काम करती थी इन दिनों को 'कुल्फी कुमार बाजे वाला' जैसे मशहूर टीवी शो में दादी का किरदार निभाती हुई दिखती थी, लेकिन अफसोस अब वह नहीं देखने को मिलेगी। इसके अलावा हार जीत, चंद्र नंदिनी, इश्क का रंग सफेद जैसी कई टेलीविजन सीरियल में विद्या सिंहा काम कर चुकी है और अपनी एक्टिंग से करोड़ों दिलों पर राज कर चुकी है।




Third party image reference


अमर हो गये इनके किरदार


71 वर्ष की आयु में उन्होंने आखिरी सांस ली लेकिन इनके द्वारा निभाए गए हर एक किरदार आज अमर हो चुके हैं । उन्होंने अपने करियर में 25 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो रजनीगंधा, पति पत्नी और वह, छोटी सी बात जैसी अनेक शानदार फिल्मों में काम करके उन्होंने काफी नाम कमाया था और वह कई बड़े बड़े कलाकारों के साथ बड़े पर्दे पर देखी जा चुकी थी खूबसूरत तो थी ही, लेकिन वह सादगी के लिए भी जानी जाती थी वह अपने काम से काम रखती थी और ज्यादातर इनको लाइमलाइट में भी नहीं देखा जाता था। साथ ही में वह सोशल मीडिया पर भी नहीं थी ।




Third party image reference

सलमान की इस हीरोइन का फेफड़े की बीमारी की वजह से हुआ निधन,अंतिम संस्कार में पहुंचे यह लोग सलमान की इस हीरोइन का फेफड़े की बीमारी की वजह से हुआ निधन,अंतिम संस्कार में पहुंचे यह लोग

Reviewed by Cricket Speed on August 16, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.