1.जेठालाल (दिलीप जोशी)
Third party image reference
जेठालाल यानि कि दिलीप जोशी तारक मेहता के शो का सबसे पॉपुलर किरदार है।असल ज़िंदगी में उनकी पत्नी का नाम जयमाला है। वहीं उनकी एक बेटी और एक बेटा भी है।
2.दयाबेन (दिशा वकानी)
Third party image reference
दयाबेन यानि कि दिशा वकानी तारक मेहता के शो में जेठालाल की पत्नी का किरदार निभा रही थीं। परन्तु असल में उनके पति का नाम मयूर पंड्या है। दिशा ने मयूर से साल 2015 में शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है।
3.चंपक चाचा (अमित भट्ट)
Third party image reference
चंपक चाचा यानि की बाबुजी का किरदार निभाने वाले एक्टर का असली नाम अमित भट्ट है।आपको जानकर हैरान होगा कि सीरियल में बाबू जी का रोल निभाने वाले इस अभिनेता की उम्र सिर्फ 46 साल हैं । असल में वह शादीशुदा है और उनके 2 बच्चे हैं।
4.पोपटलाल (श्याम पाठक)
Third party image reference
पत्रकार का किरदार निभाने वाले पोपट लाल अपनी असली जिंदगी में शादीशुदा हैं। आपको बता दें की पोपटलाल की शादी बचपन की दोस्त रश्मि से हुई है और उनके दो बच्चे हैं।
5.आत्माराम तुकाराम भिड़े (मंदार चंदवाड़कर)
Third party image reference
मंदार चंदवाड़कर की शादी स्नेहल से हुई। इस कपल का एक बेटा है जिसका नाम पार्थ है।
6.मिसेज भिड़े (सोनालिका जोशी)
Third party image reference
सोनालिका जोशी की शादी को 10 साल हो चुके हैं। उनके पति का नाम समीर जोशी है। उनकी दो बेटियां हैं।
7.तारक मेहता (शैलेश लोढ़ा)
Third party image reference
शैलेश लोढ़ा यानि की तारक मेहता की शादी स्वाति से हुई है। दोनों की एक बेटी स्वरा है।
8.बग्गा (तन्मय वेकरिया)
Third party image reference
आपको बता दें की बग्गा का किरदार निभाने वाले तन्मय वेकरिया गुजराती एक्टर हैं। अरविंद शादीशुदा हैं और उनके 2 बच्चे हैं।