कपल्स को हद से ज्यादा पसंद आएगी भारत की ये 5 रोमांटिक फिल्मे, नंबर 3 आप कभी नहीं भूलेंगे



Third party image reference


1.नेनु शैलजा - फिल्म नेनु शैलजा साल 2016 की रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म को किशोर तिरुमला ने डायरेक्ट किया है। दोस्तों इस फिल्मे साउथ के हैंडसम सुपरस्टार राम पोथीनेनी कीर्ति सुरेश सथ्यराज मुख्या भूमिका में है। इस फिल्म को हिंदी में सुपर खिलाडी 3 के नाम से रिलीज़ किया था । दोस्तों इस फिल्म में आपने देखा होगा दोस्तों की कैसे हरी शैलजा का प्यार पाने के लिए कुछ भी करता है।




Third party image reference


2.किस्मत - फिल्म किस्मत साल 2018 की कॉमेडी रोमांटिक फिल्म है। फिल्म को जगदीप संदु ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में पंजाबी सुपरस्टार अम्मी विर्क और भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री सरगुन मेहता मुख्या भूमिका में है। दोस्तों ये फिल्म आप को शुरू में बहुत ही हसाया होगा, लेकिन लास्ट में किसी की भी आँख मन ना हुई ऐसा हो नहीं सकता है। दोस्तों ये एक पंजाबी फिल्म है लेकिन एक बार ज़रूर देखे आप।




Third party image reference


3.सनम तेरी कसम - फिल्म सनम तेरी कसम साल 2016 की रोमांटिक फिल्म है। फिल्म को राधिका राव विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सुपरस्टार हर्षवर्धन राणे और मावरा होकाने मुख्या भूमिका में है। फिल्म भले बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन सभी के दिल को छूने में कामयाब रही है। दोस्तों इस फिल्म ने लोगो को शुरू से लेके अंत तक इमोशनल किया है।




Third party image reference


4.A Aa - फिल्म A Aa 2016 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने लिखा और निर्देशित किया है। एस राधा कृष्ण द्वारा अपने बैनर हारिका और हसीन क्रिएशंस के तहत निर्मित किया है। फिल्म निथिन और सामंथा अक्किनेनी मुख्य भूमिका में हैं।दोस्तों ये फिल्म ने सभी देखो होगी, दोस्तों इस फिल्म में समांथा और नितिन का की नोक झोक बहुत ही ज्यादा पसंद आई है। फिल्म में समांथा की पागलपंती तो हद से ज्यादा पसंद आई है।




Third party image reference


5.तेरे नाम - फिल्म तेरे नाम 2003 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन सतीश कौशिक ने किया है। फिल्म को बालानंद जैनेंद्र जैन द्वारा लिखित हैं। फिल्म सलमान खान और भूमिका चावला मुख्य भूमिका मे है। फिल्म बाला की अपनी तमिल फिल्म सेतु (1999) की रीमेक है।दोस्तों में आपने देखा होगा कैसे गलत रस्ते में होते है। फिल्म में बताया गया है की अगर प्यार सच्चा हो तो कैसे भी इंसान को सही रस्ते में ला सकते है।


कपल्स को हद से ज्यादा पसंद आएगी भारत की ये 5 रोमांटिक फिल्मे, नंबर 3 आप कभी नहीं भूलेंगे कपल्स को हद से ज्यादा पसंद आएगी भारत की ये 5 रोमांटिक फिल्मे, नंबर 3 आप कभी नहीं भूलेंगे

Reviewed by Cricket Speed on August 13, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.