बॉलीवुड की दुनिया में बन रही फिल्मों में अजीब अजीब तरह के नाम रखे जाते हैं। पहले के जमाने में बहुत लंबे नाम रखे जाते थे। अगर इन नामों से कुछ अक्षर हटा दिया जाए तो बहुत बहुत मजेदार नाम बन रहे है, जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। इन्हें पढ़कर आप हंस पड़ेंगे। तो आइए जानते हैं।
विवाह
google
फिल्म विवाह के अंग्रेजी स्पेलिंग में इसे अगर एच हटा दिया जाए तो वाइवा बन जाता है। वाइवा का मतलब इंजीनियरिंग स्टूडेंट अच्छी तरह से जानते होंगे। वाइवा मतलब कॉलेज में जब प्रोफेसर में किसी भी सब्जेक्ट में से कुछ भी पूछ ले तो उसे वायवा कहते हैं।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
google
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे नाम में से दुल्हनिया के स्पेलिंग में से यू और एल हटाकर देखें तो क्या बचेगा दुल्हनिया की जगह धनिया बन जाएगा। अब पूरा नाम फिर से पढें। दिलवाले धनिया ले जायेंगें
हमारा दिल आपके पास है
google
इस फिल्म के नाम में से अगर दिल हटा दे तो क्या बचेगा। "हमारा आपके पास है" (क्या है मालूम नहीं)
जो जीता वही सिकंदर
google
इस फिल्म के नाम में सिकंदर से एस, आई और के निकाल दिए जाए तो अंदर बचता है। यानी कि "जो जीता वही अंदर" बहुत ही फनी नाम बन रहा है।
अंदाज़ अपना अपना
google
बॉलीवुड फिल्म के इस नाम में से जेड हटा दे तो क्या बचेगा। (अंडा अपना अपना) हां हां