इन फिल्मों के हीरो कौन था और विलेन कौन कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन फिर भी हुई थी हिट

दोस्तों बॉलीवुड में समय समय पर एक से एक फिल्में बनती रहती हैं | लेकिन दोस्तों बॉलीवुड की फिल्मों में हीरो कौन है और विलेन कौन है यह तो आसानी से पता चल जाता है | लेकिन दोस्तों आज इस लेख में हम बात करेंगे ऐसी फिल्मों की जिनमें विलेन तो विलेन था ही | लेकिन हीरो की हरकतें भी विलेन से कम नहीं थी | यानी आप फिल्म के अंत में यह नहीं समझ पायेंगे की हीरो किसे कहें और विलेन किसे कहें |


फ़िदा




Third party image reference


दोस्तों इस सूची में पहला नाम है शाहिद कपूर की फिल्म फ़िदा का |दोस्तों इस फिल्म की शुरुआत में करीना कपूर और फरदीन खान शाहिद कपूर को धोखा देते हैं तो लगता है की वे विलेन है |




Third party image reference


इसके बाद शाहिद जब करीना कपूर से बदला लेते हैं उन्हें विलेन की तरह दिखाया जाता है |लेकिन दोस्तों हद तो तब होती है जब फिल्म के अंत में शाहिद कपूर यानी हीरो की मौत हो जाती है |और करीना कपूर भी मर जाती है |




Third party image reference


लेकिन फरदीन खान फिल्म के अंत में बच जाते हैं |और चूंकि वो सारा पैसा दान कर देते हैं इसलिए उन्हें फिल्म के अंत में हीरो की तरह दिखाने की नाकाम कोशिश की गयी है | यानी फिल्म के खत्म होने पर आप यह निष्कर्ष नहीं निकाल पायेंग की हीरो किसे माने और विलेन किसे माने |


वादा फिल्म




Third party image reference


दोस्तों जाएद खान अर्जुन रामपाल और अमीषा पटेल अभिनीत इस फिल्म में भी हीरो और विलेन में फर्क कर पाना मुश्किल है | इस फिल्म के शुरू में अमीषा पटेल और जाएद खान का अफेयर होता है | लेकिन जाएद के उग्र होते स्वभाव की वजह से अमीषा उन्हें छोड़ देती है




Third party image reference


और इसके बाद जब सालों बाद जाएद अमीषा से मिलते हैं तो वे आत्महत्या कर लेती हैं | और अर्जुन रामपाल जाएद को कतम की झूठे आरोप में फंसा देते हैं | मतलब जाएद ने जो किया वो तो विलेन वाले काम थे ही | लेकिन किसी को झूठे केस में फंसाना ये कौनसे हीरो वाले काम है | इस फिल्म में भी समझ नहीं आया की कौन हीरो था कौन विलेन |


बाज़ीगर




Third party image reference


दोस्तों इस फिल्म में शाहरुख़ के परिवार के साथ विलेन दलीप ताहिल बहुत बड़ा धोखा कर देते हैं जिसके बदले में शाहरुख़ खान पहले उनकी बेटी को मारते हैं |




Third party image reference


फिर धीरे धीरे उसके दो दोस्तों को भी मार देते हैं | लेकिन हैरानी की बात यह है की फिर भी शाहरुख़ को फिल्म में हीरो की तरह दिखाया गया है |दोस्तों कहना होगा की यह फिल्म भी विलेन विरुद्ध विलेन की कहानी ही थी | इसमें हीरो का कोई नामोनिशान नहीं था |




इन फिल्मों के हीरो कौन था और विलेन कौन कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन फिर भी हुई थी हिट इन फिल्मों के हीरो कौन था और विलेन कौन कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन फिर भी हुई थी हिट

Reviewed by Cricket Speed on August 13, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.