5.थेरी
Third party image reference
थेरी 2016 की भारतीय तमिल भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे एटली कुमार द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है और कलिपुली एस थानु द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में विजय और सामंथा रुथ प्रभु, एमी जैक्सन, महेंद्रन, प्रभु और राहादिका अन्य मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में जब समांथा मरती है और बचे को विजय के हाथ में दे कर मर जाती है, तब सभी की आँखों में आंसू आ जाते है।
4.तेरे नाम
Third party image reference
तेरे नाम 2003 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन सतीश कौशिक ने किया है। फिल्म को बालानंद जैनेंद्र जैन द्वारा लिखित हैं। फिल्म सलमान खान और भूमिका चावला मुख्य भूमिका मे है। फिल्म बाला की अपनी तमिल फिल्म सेतु (1999) की रीमेक है।दोस्तों इस फिल्म में सबसे बेस्ट सीन था जब हीरोइन मर जाती और सलमान की हालत देख सब भावुक हो जाते है।
3.क़िस्मत
Third party image reference
क़िस्मत 2018 की पंजाबी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे जगदीप सिद्धू ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म श्री नरोत्तम जी प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।फिल्म में अम्मी विर्क और सरगुन मेहता, गुग्ग गिल, मुख्या भूमिका में हैं। यह फिल्म एक ऐसे शख्स के बारे में बताती है जिसे चंडीगढ़ में पढ़ाई के दौरान प्यार हो जाता है, बावजूद इसके उसकी शादी किसी दूसरी महिला से कर दी जाती है। फिल्म का आखरी भाग जब हीरोइन मरती है तब सभी के आखो में आंसू आ जाते है।दोस्तों इस फिल्म शुरू में लोगो को बहुत हसता है। लेकिन लास्ट में किसी को पता नहीं था की ऐसा होने वाला और सभी रो देते है जब हीरो मर जाती है।
2.सनम तेरी कसम
Third party image reference
सनम तेरी कसम 2016 की रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म है, फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन मुख्य भूमिका मे है। यह जोड़ी राधिका राव-विनय सप्रू द्वारा निर्देशित और दीपक मुकुट द्वारा निर्मित है। फिल्म एरिक सेगल के उपन्यास लव स्टोरी का एक आधुनिक प्रतिपादन है। यह फ़िल्म इरोज़ नाउ के प्रोडक्शन बैनर के तहत 5 फरवरी 2016 को दुनिया भर में रिलीज़ हुई थी। दोस्तों इस फिल्म ने शुरू से लेके अंत तक रुला दिया था।
1.मारी 2
Third party image reference
मारी 2 बालाजी मोहन द्वारा निर्देशित 2018 की तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म है। यह 2015 की फिल्म मारी का सीक्वल है। धनुष ने अपनी कंपनी वंडरबार फिल्म्स के तहत फिल्म का निर्माण कियी है। फिल्म मे धनुष, कृष्णा कुलसेकरन, टोविनो थॉमस, साई पल्लवी, वरालक्ष्मी सरथकुमार, और विद्या प्रदीप मुख्य भूमिका मे है। फिल्म 21 दिसंबर 2018 को जारी किया गया था।दोस्तों इस फिल्म में सबसे बेस्ट सीन था जब हीरोइन बच्चे को जन्म देते मर जाती है और मरी के लिए जीने की वजह छोड़ के जाती है।