यह है फिल्मों के 5 खतरनाक साइको विलन, नंबर 7 लोगों को मारकर पिलर में गाड़ देता था

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे चैनल पर। बॉलीवुड में विलेन का रोल शुरू से ही फ़िल्म को हिट करने के लिए जरूरी होता है। और किसी भी फिल्म को सफल बनाने के लिए विलेन एवं हीरो का बेहद तगडा रोल जरूरी होता है क्योकि पूरी फिल्म इन दोनों पर ही बेस्ड हुआ करती है। कई फिल्मों में विलेन के किरदार को इतना खूंखार और भयानक बनाया जाता है जिन्हें देखकर हर कोई डर जाता है।ऐसे में आज के इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे ही साइको विलेन के बारें में आइए शुरू करते है।




google.com


1.मकड़ी ये फ़िल्म 2012 में रिलीज हुई थी ये अपनी रिलीजिंग डेट से पहले ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी।इस फ़िल्म में चुड़ैल के किरदार को देखकर छोटे ही नहीं बड़ें भी डर गए थे।




google.com


2.एक्टर आशुतोष राणा की एक्टिंग तो पहले से ही काबिले तरिफ है।लेकिन जब वे किसी फिल्म में खलनायक का रोल निभाते है तो नजारा ही कुछ और होता है। अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म संघर्ष में उन्होंने लज्जा शंकर का किरदार इतना जबरदस्त निभाया की लोग उनसे डरने लगे थे।




google.com


3.एक्टर प्रशांत नारायण का फ़िल्म मर्डर 2 में धीरज पांडे फ़िल्म में उनका किरदार लोगों को काफी डरावना और खूंखार लगा।इस फ़िल्म के बाद उन्हें फ़िल्म रोकी हेंडसम में भी इस तरह का डरावना किरदार निभाते हुए देखा गया था।




google.com


4.फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों में एक नवाजुद्दीन सिद्धिकी का भी नाम आता है।एक एक्टर जिसने कड़ी मेहनत के बाद लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई ।वैसे नवाज हर तरह का रोल करने का हुनर रखते है।लेकिन इन्होने फ़िल्म रमन राघव में साइको विलेन का बहुत ही बेहतरीन किरदार निभाया है।




google.com


5.आखिर में बात करते है। फ़िल्म त्रिमूर्ति में खोखा सिंह के किरदार की। इस फ़िल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे। खोखा सिंह का भयंकर किरदार लोगों को बहुत पसंद आया जिसको लोगों ने भी बहुत पसंद किया।




google.com


6- एक विलन दोस्तों जैसा कि आप लोग को पता ही होगा एक विलेन में भी रितेश देशमुख ने एक साइको विलेन का किरदार निभाया था। जो लड़कियों पर हमला कर उसे बुरी तरह से मार दिया करता था




google.com


7- साल 2017 में आई साउथ की जबरदस्त फिल्म स्पाइडर का विलन भी एक सबसे खतरनाक साइको किलर था। इसे लोगों की चीखें और रोना-धोना सबसे ज्यादा पसंद था इसलिए यह लोगों को मारकर ब्रिज के पिलर में गाड़ दिया करता था।


यह है फिल्मों के 5 खतरनाक साइको विलन, नंबर 7 लोगों को मारकर पिलर में गाड़ देता था यह है फिल्मों के 5 खतरनाक साइको विलन, नंबर 7 लोगों को मारकर पिलर में गाड़ देता था

Reviewed by Cricket Speed on August 13, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.