Google images
5. इरुम्बु थिरई - वाइट डेविल
यह एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें इंटरनेट हैकिंग और उससे होने वाले फ्रॉड से रूबरू करवाया गया है. हीरो के रूप में विशाल और विलेन के किरदार में अर्जुन सरजा नजर आए थे. इसमें विलेन का नाम वाइट डेविल था और एक्टिंग में इन्हे बहुत ज्यादा पसंद किया गया था.
Google images
4. Imaiodigal - एसीपी मार्टिन रॉय
यह फिल्म साल 2018 में आई एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमे नयनतारा, अथर्वा, राशि खन्ना और अनुराग कश्यप जैसे बेहतरीन ककार नजर आए थे. आपको बता बता दे इस फिल्म में अथर्वा हीरो के रूप में नजर आए थे लेकिन विलेन अनुराग कश्यप की एक्टिंग के सामने वे फीके पड़े थे. इसमें अनुराग कश्यप ने सीरियल किलर एसीपी मार्टिन रॉय का किरदार निभाया था.
Google images
3. अरविंद समेथा वीरा राघवा - बसी रेड्डी
आपको बता दे यह फिल्म भी पिछले साल 2018 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल रही थी. इस फिल्म में भले ही हीरो के तौर पर साउथ के जाने माने एक्टर जूनियर एनटीआर थे लेकिन इसमें विलेन बसी रेड्डी(जगपति बाबू) के अभिनय को बहुत ज्यादा पसंद किया था.
Google images
2. बाहुबली - भल्लालदेव
फिल्म बाहुबली में क्रेडिट भले ही इसके हीरो प्रभास ले गए लेकिन एक्टिंग के मामले में बाहुबली के विलेन भल्लालदेव बहुत दमदार नजर आए थे. एक्टिंग में विलेन इसके हीरो पर भारी पड़ गए थे. भल्लालदेव के किरदार को राणा दग्गुबाती ने बखूबी निभाया था.
Google images
1. स्पाइडर - भैरवादु
साउथ के बेहतरीन एक्शन हीरो महेश बाबू की एक्टिंग को उनकी हर फिल्मों में पसंद किया गया है लेकिन फिल्म स्पाइडर में विलेन भैरवादु यानि एस जे सूर्या के सामने महेश बाबू की एक्टिंग काफी फीकी लगी थी. इसमें विलेन के साइको अंदाज को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था.