दुनिया की 3 सबसे खौफनाक फ़िल्में, कलेजा मजबूत करके देखें

की इस फिल्म को कमजोर दिल वाले ना देखें और हम उस चेतावनी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते लेकिन आज हम जिन फिल्मों की बात करने जा रहे हैं उनकी चेतावनियों को गंभीरता से लीजिये यही हमारी सलाह है।




Image Source: google Images


1) ऑडिशन 1999 - ये फिल्म भारत में बैन कर दी गई थी और यहाँ की ऑडियंस के लिए इसे सेफ नहीं बताया गया क्योंकि फिल्म में कुछ ऐसे सीन हैं जो आपको परेशान कर सकते हैं, खास तौर पर फिल्म का एक सीन है जहाँ एक महिला पागलों जैसे बर्ताव करती हुई एक पुरुष को टाँके लगाती है, वो दर असल उसे टार्चर कर रही होती है।




Image Source: google Images


2) सर्बियन फिल्म - ये फिल्म निश्चित ही बहुत कम दर्शकों के लिए बनाई गई है, फिल्म को दुनिया में कई देशों में बैन किया गया है क्योंकि इस फिल्म में कई खौफनाक टार्चर सीन हैं जो शायद आप ना देख पाएं।




Image Source: google Images


3) नेक्रोमन्टिक - दोस्तों डेड बॉडी देखते ही हमारे मन में एक भय सा होता है लेकिन इस फिल्म में अभिनेत्री ने डेड बॉडी के साथ रोमांस किया है, अब आप सोच सकते हैं की ये फिल्म कितनी खौफनाक है, इसे भी कई देशों में बैन किया गया है।




दुनिया की 3 सबसे खौफनाक फ़िल्में, कलेजा मजबूत करके देखें दुनिया की 3 सबसे खौफनाक फ़िल्में, कलेजा मजबूत करके देखें

Reviewed by Cricket Speed on August 12, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.