1 साल भी नहीं टिक पाए ये टीवी सीरियल, नंबर 4 के प्रसारित हुए केवल 10 एपिसोड

आज हम बात करेंगे टीवी के उन सिरियल्स के बारे में, जो साल भर भी प्रसारित नहीं हो पाए और एक साल पूरा होने से पहले ही बंद हो गए।


1. तमन्ना




Third party image reference


यह सीरियल 1 फरवरी, 2016 को स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होना शुरू हुआ था और इसका आखिरी एपिसोड 26 जून, 2016 को प्रसारित हुआ था। इस सीरियल के सिर्फ 143 एपिसोड ही प्रसारित हुए थे। 


2. पुनर्विवाह: एक नई उम्मीद




Third party image reference


यह सीरियल जी टीवी पर प्रसारित होता था। इसका पहला एपिसोड 20 मई, 2013 को प्रसारित हुआ। लेकिन यह सीरियल ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और 29 नवंबर, 2013 को ऑफएयर कर दिया गया।


3. छोटी सी जिंदगी




Third party image reference


यह सीरियल 4 अप्रैल, 2011 को ज़ी टीवी पर प्रसारित होना शुरू हुआ था। लेकिन इस सीरियल को भी दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया और इसका आखिरी एपिसोड 16 दिसंबर, 2011 को टीवी पर प्रसारित हुआ था।


4. रिश्तों का मेला




Third party image reference


यह सीरियल जी टीवी पर प्रसारित होता था। इसका पहला एपिसोड 27 अप्रैल, 2015 को टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था और इस सीरियल को 8 मई, 2015 को ही ऑफएयर कर दिया गया था।


1 साल भी नहीं टिक पाए ये टीवी सीरियल, नंबर 4 के प्रसारित हुए केवल 10 एपिसोड 1 साल भी नहीं टिक पाए ये टीवी सीरियल, नंबर 4 के प्रसारित हुए केवल 10 एपिसोड

Reviewed by Cricket Speed on August 13, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.